शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने फहराया तिरंगा, दिल्ली कूच आरंभ

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Jaipur News। राजस्थान-हरियाणा सीमा पर अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने अपने आंदोलन के बीच मंगलवार को 26 जनवरी मनाई। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान नेताओं ने झंडारोहण किया और हजारों किसानों ने झंडे को सलामी दी। इसके बाद बड़ी संख्या में किसान झांकी और ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की तरफ आगे बढ़े।

अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान 45 दिनों से केन्द्रीय कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। मंगलवार को सभी जगह से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ जाने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे। इसके बाद शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों को मानेसर तक जाने की अनुमति मिली। 26 जनवरी को सुबह से ही हजारों की संख्या में किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित देश भर से किसान बड़ी संख्या में हरियाणा सीमा पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

26 जनवरी के मौके पर किसानों ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर झंडारोहण किया। किसान नेता योगेंद्र यादव, मेघा पाटकर सहित अन्य नेताओं ने झंडारोहण किया और झंडे को सलामी दी। इस दौरान हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे। झंडारोहण के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई तथा किसान एकता के नारे लगाए गए। अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर लेकर किसानों का दिल्ली कूच सुबह 11 बजे शुरू हो गया है। हरियाणा पुलिस ने जयपुर-दिल्ली हाइवे पर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा दी है। एक-एक ट्रैक्टर को गुजारा जा रहा है। खास बात यह है कि ट्रैक्टर परेड में ट्रैक्टरों से ज्यादा जीप और कारें भी हैं। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर करीब 30 किलोमीटर तक वाहनों का रैला लगा हुआ है। इन पर तिरंगा झंडा लगा है। साथ ही देशभक्ति के गाने बज रहे हैं। हरियाणा सरकार ने 1500 ट्रैक्टर और एक पर 3 लोगों को बैठने की अनुमति दी है, जबकि एक ट्रैक्टर पर 5-7 लोग तक बैठे हैं।

हरियाणा पुलिस ने शाहजहांपुर बॉर्डर से जाने वाले किसानों को बॉर्डर से 65 किमी दूर मानेसर तक ही जाने की अनुमति दी है। यानी दिल्ली से 50 किमी पहले ही शाहजहांपुर बॉर्डर से जाने वाले किसानों को रोक दिया जाएगा। शाहजहांपुर बॉर्डर की यह रैली जयपुर-दिल्ली हाईवे से होते हुए मानेसर तक जाएगी। हरियाणा पुलिस ने मानेसर में सरकारी कॉलेज के सामने से होकर किसानों को वापस जाने के लिए कहा है। यहां सरकारी कॉलेज में ध्वजारोहण होगा। किसानों को इसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटना होगा।

शाहजहांपुर बॉर्डर पर राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र के करीब 8 हजार से ज्यादा किसान जुटे हैं। यहां देर रात से किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाहजहांपुर बॉर्डर पर सुबह खाना तैयार किया गया। इसके बाद किसानों ने खाना खाया और फिर दिल्ली की ओर कूच किया।

शाजहांपुर बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के करीब 5000 से ज्यादा जवान तैनात हैं। किसानों के साथ भी पुलिस की कुछ गाडिय़ां भी है। साथ ही, हाईवे पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। सोमवार शाम को जयपुर से गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी भी करीब 30 ट्रैक्टर के साथ किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। उनका भी किसानों के साथ मानेसर तक जाने का कार्यक्रम है। जैसे-जैसे किसान शाजहांपुर बॉर्डर पहुंचते जाएंगे। वैसे-वैसे वह हरियाणा के मानेसर की तरफ आगे बढ़ते जाएंगे। हालांकि, शाहजहांपुर बॉर्डर से 1500 ट्रैक्टर गुजरने के बाद पुलिस रोक सकती है। ऐसे में अन्य किसान फिर शाहजहांपुर बॉर्डर पर ही डेरा डालेंगे।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर बॉर्डर पर 2 दिसंबर से आंदोलन शुरू हुआ था। इसके बाद किसानों ने नेशनल हाईवे-48 अपना डेरा जमा लिया था। 25 दिसंबर से हाईवे की दोनों की लेन पूरी तरह बंद कर दी गई थी। तभी से दिल्ली-जयपुर हाईवे पूरी तरह से बंद है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम