शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

 

जयपुर। शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में रविवार को एक युवक जहरीला पदार्थ खाने से अचेत हो गया। उसे शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बहरोड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

नीमराणा एसडीएम योगेश देवल ने बताया कि शाहजहांपुर में चल रहे किसान आंदोलन में धरना दे रहा युवक कृष्ण कुमार स्वामी रविवार दोपहर बाद जहरीला पदार्थ खाने से अचेत हो गया। उसे शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बहरोड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। युवक को शाहजहांपुर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसके पेट से जहरीला पदार्थ निकालने के बाद बहरोड़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया। युवक कोटपूतली का रहने वाला है और उसकी हालत अब ठीक है। मामले की जांच की जा रही है।

शाहजहांपुर अस्पताल के डॉक्टर विक्रम यादव ने बताया कि करीब 3.30 बजे एक युवक को बेहोश अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य और अब उसे बहरोड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम