
जयपुर। दूध डेयरी में करने वाला एक नौकर गल्ले से 60 हजार चुरा कर फरार हो गया। वारदात के दौरान डेयरी मालिक किसी काम से बाहर गया हुआ था। वारदात का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपित नौकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी एएसआई कैलाश चन्द ने बताया कि बाल विहार कॉलोनी रहने वाले सोहनलाल यादव ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दूूध डेयरी का काम है और कुद दिनों पहले ही उसने लालाराम उर्फ घनश्याम नाम एक व्यक्ति को अपने आया काम पर रखा था। 6 जून की को वह किसी काम से बाहर चला गया। इस दौरान आरोपित लालाराम उर्फ घनश्याम से गल्ले से 60 हजार रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गया। अगले दिन डेयरी पर पहुंचा और गल्ले में रुपए नहीं थे और वहीं आरोपित लालाराम उर्फ घनश्याम भी वहां नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।