महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों पर निगरानी के लिए अलग प्रकोष्ठ गठित, प्रारंभिक शिक्षा मे ADEO पद समाप्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान मे मगा राजकीय अंग्रेजी स्कूलो की निगरानी के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाने के आदेश जारी । यह प्रकोष्ठ निदेशालय स्तर से लेकर मडंल स्तर तक बनेंगे ।

यह प्रकोष्ठ केवल इन स्कूलो पर निगरानी रखेगा और कामकाज पर नजर रहेगी । इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा मे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (ADEO) के पद समाप्त कर दिए है ।।इस संबंध मे शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के शासन उप सचिव प्रथम भारतेंन्द्र जैन ने आदेश जारी कर दिए है ।

 

 

शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी स्कूलों में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने की समय सारणी(चक्र) जारी कर दिया है। समय चक्र के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 24 से 28 जून तक चलेगी और 29 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। 

 

 

निदेशालय स्तर पर प्रकोष्ठ में एक उपनिदेशक और दो सहा. उपनिदेशक लगाए जाएंगे। सहायक उपनिदेशकों में से एक संस्थापन और दूसरा अकादमिक व प्रशिक्षण का काम देखेगा।

 

प्रवेश ऐसे 

 

2022-23 से प्रारंभ होने वाले स्कूल पहली से आठवीं कक्षा तक।

2021-22 से प्रारंभ हुए स्कूलों में नवीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश।

2020-21 से प्रारंभ हुए स्कूलों में नवीं-दसवीं में खाली सीटों पर प्रवेश।

2019-20 से शुरू हुए स्कूलों में नवीं से 11वीं तक खाली सीटों पर बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

 

प्रवेश का समय चक्र

 

आवेदन प्रक्रिया :24 जून से 28 जून तक ऑफलाइन या ऑनलाइन

लॉटरी 29 जून को

परिणाम 30 जून तक

प्रवेश कार्य 1 जुलाई से

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम