सीनियर व जूनियर रेजीडेंट चिकित्सकों की सेवाएं प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में ली जा सकेंगी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News । कोविड-19 की ​परिस्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत रेजीडेंट व सीनियर रेजीडेंट चिकित्सकों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल व माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में प्रेक्टिल एक्सपीरियंस लेना आवश्यक होगा।

इस सबंध में प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचार्य व नियंत्रक अपने यहां कार्यरत सभी रेजी​डेंट की सेवाएं रोटेशन के आधार पर आठ सप्ताह के लिए महाविद्यालय से सबंधित कोविड हॉस्पिटल व अन्य चिकित्सा संस्थान में ले सकते है। इसके अतिरिक्त राज्य के किसी भी सामान्य चिकित्सालय, माइक्रोबॉयोलॉजी लैब व सैटलेलाइट अस्पतालों में भी सीनीयर व जूनियर रेजीडेंट चिकित्सों की सेवाएं ली जा सकेंगी।

प्रमुख शासन सचिव के अनुसार रेजीडेंट व सीनीयर रेजीडेंट की ऐसी सेवाओं को उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा माना जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम