सीकर में दिन दहाड़े बैंक लूट का प्रयास विफल, हथियार सहित एक हिरासत में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
जयपुर रोड सीकर स्थित केनेरा बैंक में गुरूवार को लूट के प्रयास की वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

Sikar News । राजस्थान के सीकर जिले में जयपुर रोड़ स्थित केनेरा बैंक शाखा में गुरूवार सुबह बंदूक की नोक  पर लूट का विफल प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों की सक्रीयता के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक सहित एक आरोपित को हिरासत में लिया गया।पुलिस के अनुसार सुबह करीब पौने दस बजे बैंक शाखा में उपस्थित एक महिला सहित दो कार्मिकों को बंदूक की नोक पर रस्सी से बांध एक शाखा के एक कमरे में कैद कर लिया गया। आरोपित ने बंधक बनाए कार्मिकों से सेफ की चाबी मांगी।

कार्मिकों ने चाबी शाखा प्रबंधक के पास होने की जानकारी देने के साथ ही शाखा प्रबंधक भी पहुंच गए। आरोपित ने उन्हें भी बंधक बना चाबी मांगने पर सेफ की दूसरी चाबी अन्यकर्मी के पास होने की बात कही गई। इसी दौरान शाखा में ग्राहक के आने पर वारदात की आशंका पर पुलिस को फोन कर दिया गया।

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची उधोग नगर सीकर पुलिस ने दबिश देकर आरोपित किशोर सैनी को हिरासत में लिया तथा उसके कब्जे से पिस्टल बरामद की गई। पुलिस को वारदात में अन्य के भी शामिल होने का अंदेशा है। पुलिस अरोपित से पूछताछ कर अन्य आरोपितों की भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस के अनुसार बैंक शाखा के सेफ में करीब एक करोड़ से अधिक की राशि होना बताया है। समाचार लिखे जाने तक बैंक प्रबंधक की ओर से मामला दर्ज कराने तथा पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम