सीएमओ में कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo

Jaipur News। मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों के कार्यों का नए सिरे से बंटवारा किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां बांटी है। इसमें आरती डोगरा की जिम्मेदारियों को बढ़ाया गया है। नए बदलाव में सीएमओ में तैनात विशेष शासन सचिव आरती डोगरा को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सीएमओ में गृह विभाग की जिम्मेदारी अभी तक विशेष सचिव अमित ढाका के पास थी।

बदलाव के अनुसार आरती डोगरा विशिष्ट सचिव के तौर पर अब गृह, कार्मिक और खान विभाग का जिम्मा देखेंगी। अमित ढाका वरिष्ठ सचिव के तौर पर अब उद्योग, वीआईपी, श्रम, रोजगार, पशुपालन, डेयरी, कृषि और सहकारिता का जिम्मा देखेंगे। राजेश कुमार गुप्ता प्रमुख विशेषाधिकारी के तौर पर अब वन पर्यावरण सूचना एवं जनसंपर्क कला संस्कृति विभाग का जिम्मा देखेंगे। राजन विशाल संयुक्त सचिव के तौर पर अब वित्त, कर, आबकारी और जलदाय विभाग का जिम्मा देखेंगे। शाहीन अली खान संयुक्त सचिव के तौर पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, खेल, चिकित्सा, परिवहन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का जिम्मा देखेंगे। दिनेश कुमार शर्मा विशेषाधिकारी के तौर पर अब आईटी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी का जिम्मा देखेंगे। ललित कुमार संयुक्त सचिव के तौर पर अब जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग का जिम्मा देखेंगे। जीएस यादव विशेषाधिकारी के तौर पर अब विभागीय जांच, अभियोजन स्वीकृति, विधि व न्याय आरटीआई का जिम्मा देखेंगे।
इसी तरह लेखराज तोसावड़ा संयुक्त सचिव के तौर पर ग्रामीण विकास पंचायत राज का जिम्मा देखेंगे। गौरव बजाज संयुक्त सचिव के तौर पर आपदा प्रबंधन, उच्च तकनीकी शिक्षा, माध्यमिक-प्राथमिक शिक्षा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का जिम्मा देखेंगे। लक्ष्मण सिंह शेखावत संयुक्त सचिव के तौर पर जन अभाव अभियोग निराकरण का जिम्मा देखेंगे। राजेश कुमार गुप्ता अब वन एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल, मुख्यमंत्री सहायता कोष, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जिम्मा देखेंगे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम