सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ़ डोटासरा दिल्ली कूच, मंत्रीमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर मंथन व मोहर

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/  राजस्थान में लंबे समय से अटके मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का मसला अब निपटने की प्रबल संभावनाएं बन रही है और सब कुछ ठीक रहा तो इस माह के तीसरे पखवाडे मे मंत्रीमंडल विस्तार और अंतिम पखवाडे मे राजनैतिक नियुक्तियां हो जाएगी।

मंत्रीमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर मंथन व मोहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर से सीधे दिल्ली दौरा इसी को लेकर प्रस्तावित हैं। गहलोत अपने साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों के महामंथन के लिए साथ लेकर गए है।

गहलोत दिल्ली में सोनिया गांधी और अन्य आला नेताओ से मुलाकात कर इसे अंतिम रूप देंगे। दिल्ली से आते ही फेलबदल व राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। कोई बड़ी अड़चन नहीं आई तो 20 नवम्बर से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पहले मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इसके बाद राजनीतिक नियुक्तियां की जाएंगी। मंत्री बनने से वंचित रहने वाले विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियां देकर संतुष्ट करने का फार्मूला अपनाया जा सकता हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम