
Jaipur News। कोरोनावायरस संक्रमण की संभावित की लहर की आशंका को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के अनुसार राजस्थान में आगामी अक्टूबर माह तक सरकारी और निजी स्कूल में नहीं खोले जाने का संकेत मिला है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में हुई बैठक में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र सिंह एसएमएस मेडिकल कॉलेज के ही पीडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर के सीनियर चिकित्सक डॉक्टर एम एल गुप्ता सहित अन्य विशेषज्ञो के साथ हुई बैठक में विशेषज्ञो ने स्कूल खोलने के बारे में राय दी कि बच्चों के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तथा वैक्सीन की उपलब्धता और बचाव के समस्त उपाय के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन नहीं आ जाती तब तक स्कूल खोलना उचित नहीं होगा।
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना था कि कोरोना की दूसरी लहर में भी बड़ी संख्या में छोटे बच्चे संक्रमित हुए थे और कुछ बच्चों में तो मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम (एम आई एस सी )के मामले सामने आ रहे हैं बच्चों को बचाने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है।
सभी विशेषज्ञो का मानना था कि अगस्त या सितंबर तक बच्चों की कोरोना वैक्सीन आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में कम से कम सितंबर माह तक स्कूले खोलना ठीक नहीं रहेगा ।
स्कूलों में बच्चे ने तो मास्क हर समय लगाकर रखते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक तरह से पालन हो पाता है । ऐसे में हमें अगर बच्चों को बचाना है तो ज्यादा सर्तक रहना होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई इस बैठक में शासन सचिव चिकित्सा सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेश में अब केवल 268 एक्टिव कोरोना केस हैं देशभर में एक्टिव रोगियों की संख्या 3.97 लाखसे अधिक है ।राज्य में करीब 14% लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने कार्य पूरा हो चुका है।
और अब तक कुल 3.13 करोड़ डोज लगाई गई है । इनमें 2.43 करोड़ पहली डोज के रूप में है तथा 69.54 लाख को दूसरी डैज के की वैक्सीन लगाई गई है ।
विदित है कि राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 22 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद 2 अगस्त से स्कूल खोलने की घोषणा भी कर दी थी लेकिन इसके बाद उठे विरोध को लेकर अगले ही दिन सरकार ने इस घोषणा को वापस लेते हुए पांच मंत्रियों की कमेटी बना दी कि यह कमेटी स्कूल खोलने की तारीख, किस कक्षा के बच्चों को स्कूल बुलाना है, यह तय करके अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देंगी ।
इस कमेटी में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ,कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग शामिल है।