राजस्थान में कल से स्कूल ,कालेज बंद, शादियों सहित सभी कार्यक्रमो पर पाबंदी ? फरवरी में घर से निकले तो…
जयपुर/ कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर के आगाज के साथ ही बढ़ती संक्रमित लोगों की संख्या को लेकर राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी गंभीर और चिंतित हैं और इसी को लेकर आज उन्होंने सभी धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग और आज दिन तक लोगों के साथ बैठक का निर्णय लिया है और संभवत या इस बैठक के बाद नाइट थाईलैंड जारी हो सकती है और कल से स्कूल कॉलेज बंद किए जा सकते हैं तो वहीं सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई जा सकती है बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ चालान सहित कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है ।
1 फरवरी से घर से निकलने पर रोक की तैयारी!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि जनवरी तक पूरी आबादी को दोनों डोज़ लगा दिए जाएं. और जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा हैं, उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए. उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई जाएगी. 3 जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी और स्कूल कॉलेज बंद करने पर भी फ़ैसला लिया जाएगा. राजस्थान सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से पूरे जयपुर में नए साल की खूब पार्टियां हुईं. सिर्फ दिसंबर में ही 6 लाख टूरिस्ट जयपुर आए हैं. राजस्थान सरकार कल तक छूट ख़त्म कर, नई पाबंदियां लागू कर सकती है.
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022