SBI ने ग्राहको के लिए शुरू की नई सर्विस, मिलेगी बड़ी राहत, क्या 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/  देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। अब केवल आधार कार्ड से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन किया जा सकेगा।

बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा ने एक इनोवेटिव कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) का अनावरण किया जो आधार के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए बिना किसी परेशानी के नामांकन को सफल करा सकेगा। SBI के अध्यक्ष दिनेश खारा ने जोर दिया, ‘हमारा लक्ष्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंच में बाधा डालने वाली बाधाओं को दूर करके समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है। यह प्रौद्योगिकी-संचालित वृद्धि डिजिटलीकरण के माध्यम से वित्तीय समावेशन और सामाजिक कल्याण में सुधार के लिए SBI की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।’

लोगों को कैसे होगा फायदा 

CSP पर ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं में नामांकन के लिए केवल अपने आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

SBI ने एक बयान में कहा, ‘इस अग्रणी सुविधा के साथ, ग्राहक सेवा केंद्रों (CSPs) पर जाने वाले ग्राहकों को महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना में नामांकन के लिए केवल अपने आधार की आवश्यकता होगी।’

ऐसे में ग्राहकों को नामांकन के लिए CSP आउटलेट में पासबुक ले जाने की आवश्यकता नहीं है।

नई सुविधा का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करके समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है, इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा काफी व्यापक होने की उम्मीद है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम