सतीश पूनिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार किया ग्रहण,संभाली कमान,साधा निशाना

liyaquat Ali
2 Min Read
file photo

Jaipur News : भाजपा (BJP)के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने मंगलवार को संघ और केन्द्रीय नेतृत्व के निष्ठï माने जाने वाले नेताओं तथा हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदी में पदभार ग्रहण ( takes charge) कर लिया। कार्यग्रहण के साथ ही आक्रमक तेवर(Aggressive attitude) दिखाते हुए पूनिया ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा।

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अभी राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर तक अंतर्कलह से जूझ रही है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय किसानों और युवाओं से जो वादे किए थे,उनको पूरा नहीं किया इसलिए उसको लेकर जनता ठगा-सा महसूस कर रही है और महज 10 महीने के शासन में ही त्रस्त हो गई है।

कांग्रेस में बसपा के विलय पर कहा कि सरकार मजबूत की जगह और कमजोर हो गई है।  इस सरकार के आने के बाद महज 10 माह में दलितों (Dalit) और महिलाओं (Women’s) पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है।

पूनिया ने भी संघ के लिए बेहद अहम माने जाने वाले विजयादशमी (Vijayadashami) के दिन पदभार ग्रहण कर साफ संकेत दिए कि अब सब कुछ आरएसएस (RSS)की मर्जी पर चलेगा।  पूनिया ने कहा कि वे पीएम नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) के कांग्रेस मुक्त भारत(Congress mukt bharat ) के सपने को पूरा करने के लिए अपनी जी-जान लगा देंगे और प्रदेश के निकाय एवं विधानसभा उपचुनाव से कांग्रेस मुक्त भारत अभियान की राजस्थान से शुरुआत करेंगे।

पूनिया ने कहा कि भैंरोसिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat)ने बीमारू राजस्थान (Rajasthan)को विकासशील प्रदेश बनाया। वहीं अपने दोनों कार्यकाल में  वसुन्धरा राजे ने विकास की इमारत को मजबूत किया। राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों पर होती है, जो भाजपा के संस्कारों में है।

इससे पहले  पूनिया ने साधु-संतों की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के साथ कन्या पूजन (Kanya pujan) कर उनसे आशीर्वाद लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पदभार ग्रहण किया।

केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर,भाजपा राष्टï्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ,नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ,केन्द्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल,गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित मंच पर दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *