सात साल भी स्कूल बंद करना पड़े तो मोदीजी ये बलिदान हम देंगे.. जरुर देखें वीडियों Read More »
Jaipur।देश में कोरोना वायरस महमारी ने पिछले एक साल से भी अधिक समय से काफी तबाही मचा रखी है। रोजाना बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं और कई लोगों की मौतें हो रही हैं अब कुछ आंकडो के हिसाब से जो सही है या गलत लेकिन राहत है ।
कोरोना की वजह से लंबे समय से स्कूल (School) भी बंद हैं और परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया जा रहा है। इस संकट की घड़ी में जहां लोग काफी परेशान हैं तो वहीं, कई बच्चे काफी खुश भी हैं क्योंकि इसके पीछे की वजह उनकी परीक्षाओं को लगातार टाला जाना है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें दो काफी क्यूट से बच्चे दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों बच्चों की उम्र काफी कम है और ये ‘बलिदान’ देने के लिए तैयार हैं।
इंटरनेट पर वायरल वीडियो
इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 15 सेकंड लंबे इस वीडियो में दो छोटे से बच्चे दिख रहे हैं। एक ने काली रंग की टी-शर्ट पहन रखी है तो दूसरे ने पीले रंग की शर्ट पहनी हुई है। वीडियो की शुरुआत में काली टी-शर्ट पहने बच्चा कहता है कि अगर कोरोना से लड़ने के लिए हमारी पढ़ाई कुर्बान करनी पड़ जाए तो मोदीजी हम तैयार हैं। इसके बाद, पीले रंग की शर्ट पहने दूसरा बच्चा भी अपने मन की बात कहता है। वह कहता है, ”अगर सात साल भी स्कूल बंद करना पड़े तो ये बलिदान हम देंगे।
वीडियो के आखिर में पीले रंग की शर्ट पहने बच्चे के भोलेपन पर लोग काफी फिदा हो गए हैं। लोगों को उसके द्वारा कहा गया ‘ये बलिदान हम देंगे’ काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वीडियो में दिखने वाले बच्चों का नाम क्या है और वे कहां के रहने वाले हैं। यहां तक कि वीडियो भी कहां और कब शूट किया गया है, यह भी नहीं पता चल सका है। लेकिन वीडियो पिछले एक-दो दिन से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ” वीडियो को शुक्रवार रात तक 90 हजार बार देखा जा चुका।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022