SARKARI NOUKARI: बेरोजगारों को राहत 50 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां,कहां-कहां जाने और करें…

Dr. CHETAN THATHERA
8 Min Read

जयपुर / सरकारी नौकरी(SARKARI NOUKARI) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। अगले 4 महीने में 12 विभागों में लगभग 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें अब तक 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक, कैबिनेट सचिवालय में 38, राजस्थान कृषि विभाग में 21, बिजली विभाग में 1512, भारतीय नौसेना में 50, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में 2786, सरकार में 32,000 शिक्षक, नवोदय विद्यालय समिति में 1925, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 570, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 1092, रक्षा मंत्रालय में 45, डीआरडीओ में 150 और एपीआरओ के 76 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

भारतीय नौसेना में नौकरी कर देश सेवा करने का सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के लिए 50 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए अभ्यर्थी नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की आखिरी तारीख : 10 फरवरी 2022
योग्यता

उम्मीदवारों के पास 60 % अंकों के साथ बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। ये डिग्री कंप्यूटर विज्ञान व कंप्यूटर इंजीनियरिंग में होनी चाहिए।
कंप्यूटर व आईटी में एमएससी डिग्री और कंप्यूटर साइंस व आईटी में एमसीए या एमटेक डिग्री जरूरी है।
आयु सीमा

कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई 1997 और 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए।

सैलरी

सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक सैलरी मिलेगी।

सिलेक्शन

भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थी सबसे पहले नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर अवेलबल ऑफिसर सेक्शन पर क्लिक करें। अब इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए एसएससी ऑफिसर के पद पर अप्लाई के लिए क्लिक करें।

इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें।
फिर मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी जमा करते हुए आवेदन पत्र भरें।
अब आपको अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद आखिर में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए इसका कॉपी निकाल कर रख लें।
देखें नोटिफिकेशन

कैबिनेट सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 38 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी 4 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को भरकर उसी में दिए गए पते पर भेजना होगा।

योग्यता

कैंडिडेट को संबंधित भाषा में ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही संबंधित विषय में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर संबंधित भाषा में अच्छी पकड़ होना जरूरी है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी

सिलेक्टेड कैंडिडेट को 44 हजार 900 रुपए सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन एग्जाम में दो पेपर होंगे। यह परीक्षा 4 घंटे की होगी, जिसके लिए कुल 200 अंक तय किए गए हैं। रिटन एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

जरूरी सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो और डेट ऑफ बर्थ के साथ आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 पर भेजना होगा।

https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 21 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 9 और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 12 पद शामिल हैं। इनमें 13 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) के है। वहीं, 8 पद अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के शामिल होंगे। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 4 फरवरी से 3 मार्च तक RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कैसे होगा चयन

एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 21 पदों पर अगर प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक होगी। तो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अगर आवेदनों की संख्या कम रह जाती है। तो इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा।

आयु सीमा

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 20 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

आवेदन शुल्क

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी (ESW) में 250 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं निशक्तजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टीएसपी क्षेत्र के साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है। उन्हें 150 रुपए शुल्क देना होगा।

भारतीय सेना के मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी में 45 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें, कुक, वॉशरमैन, सफाईवाला, नाई और लोअर डिवीजन क्लर्क के 11 पद शामिल हैं। इसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 12 फरवरी तक भारतीय सेना की वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

इन पदों पर निकली भर्ती

रसोइया – 11 (यूआर-7, एससी-1, ओबीसी-2, ईडब्ल्यूएस-1)
धोबी – 3 (यूआर-3)
सफाईवाला (एमटीएस)- 13 (यूआर-8, एससी-1, ओबीसी-3, ईडब्ल्यूएस-1)
नाई – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (मुख्यालय) – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (एमआईआर) – 4 (यूआर -3, ओबीसी -1)

शैक्षिक योग्यता

रसोइया – उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होने के साथ इंडियन कूकिंग का नॉलेज होना चाहिए।
धोबी – कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
सफाईवाला (एमटीएस) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

नाई – 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
एलडीसी – 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

चयन

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती के लिए उम्र सीमा

आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि ओबीसी के लिए 18 से 28 साल और एससी-एसटी के लिए 18 से 30 साल निर्धारित की गई है।

सैलरी

अभ्यर्थी को चयनित होने पर कुक और एलडीसी के पद पर 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने तक का सैलरी दी जाएगी। जबकि अन्य पदों के लिए हर महीने 18,000 रुपए से 56,900 रुपए महीने का भुगतान किया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम