सांसद बेनीवाल के विधायक भाई की कार पिकअप से टकराई, 5 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में अलवर जिले से सटती हरियाणा सीमा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर रविवार को आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के विधायक भाई नारायण बेनीवाल की कार एक पिकअप से टकरा गई। इससे कार में सवार विधायक बेनीवाल समेत 5 जने घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बहरोड़ अस्पताल ले जाया गया।

शाहजहापुर से दोपहर करीब सवा बजे विधायक बेनीवाल अपनी कार से पड़ाव स्थल किनोर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही पिकअप से कार की टक्कर हो गई। इससे कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के एयरबैग खुलने से विधायक सहित आगे बैठे दो लोगों की जान बच गई। हादसा सांसद हनुमान बेनीवाल व उनके समर्थकों के पड़ाव स्थल से केवल 300 मीटर दूर हुआ।

 

बॉर्डर पर हाईवे दोनों तरफ से बंद होने के कारण विधायक बेनीवाल अपनी कार को गलत साइड ले जा रहे थे। यहां खंडोडा मोड़ के पास से डायवर्ट किए हुए वाहन हाईवे पर आते हैं। पिकअप भी उसी डायवर्ट रास्ते से नेशनल हाईवे होते हुए शाहजहांपुर की तरफ आ रही थी। जबकि, विधायक की कार शाहजहांपुर से पड़ाव स्थल की ओर जा रही थी। दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन पर कार गलत साइड से जाते समय पिकअप से टकरा गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम