जयपुर से दुखद खबर, आकाशीय बिजली गिरने से 16 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Firoz Usmani
2 Min Read

Jaipur News । जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर के आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। अभी तक 16 मौतों की पुष्टि हो गई है।

हालांकि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है, इसके साथ ही 20 से अधिक लोगों के घायल होने की बात आई है अब तक एसएमएस में 40 लोगों को लाया जा चुका है।

आमेर महल के मावठे में ये पूरा हादसा हुआ है। आकाशीय बिजली एक ही जगह पर तीन बार गिरने की बात बताई जा रही है। बिजली गिरने से वहां मौजूद पर्यटक इसकी चपेट में आ गए।

मोके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों व मृतकों को एसएमएस अस्पताल लाया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुँच गए है। कई लोगों की अभी तक शिनाख्त भी नही हो पाई है।

कई घायलों के परिजन अस्पताल पहुँच रहे है। आमेर में अभी और लोगों की तलाश की जा रही है। सिविल डिफेंस, पुलिस व प्रशासन कर रहा है रेस्क्यू। वहां के स्थानीय लोग अपने लोगों की तलाश में जुटे है।

दरअसल आज रविवार का दिन होने के चलते व बरसात होने के बाद मौसम खुशनुमा हो गया, जिसके बाद घूमने फिरने के शौकीन लोग सेर सपाटे के लिए आमेर महल के मावठे में गए थे।

पूरे हादसे पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है, मुख्यमंत्री पूरे मामले पर नज़र रखे हुए, पल पल की अपडेट ले रहे है।मृतकों व घायलों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

वहां के मौजूद रेस्क्यू टीम ने बताया कि हादसे के समय आमेर के महल में बने दो बुर्जों के आसपास कई लोग मोजूद थे। इस हादसे में करीब 28 से 29 लोग चपेट में आए है।

हालांकि अभी इस हादसे में मौतों का सही आंकड़ा सामने नही आया है। जैसे जैसे लोगों को जानकारी लग रही है, वो अपने परिजनों की तलाश में मौके पर पहुँच रहे है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।