Jaipur News (फ़िरोज़ उस्मानी)। अनियंत्रित होती महंगाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने में लगी है, अलग अलग प्रदेशों में कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में रणनीति बनाई जा रही है।
कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को ज़ोर शोर से उठाने में लगी है। इसी के तहत अब कांग्रेस राजस्थान सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कमर कस ली है। इस दौरे में पायलट के साथ उत्तराखण्ड प्रभारी देवेंद्र यादव भी रहेंगे।
महंगाई के विरोध में सचिन पायलट देहरादून में मीडिया से वार्ता कर भाजपा के केंद्र में आने के बाद कितनी महंगाई बड़ी है, इसके बारे में बात करेंगे। पार्टी के निर्देशानुसार आमजन से जुड़ा महंगाई का मुद्दा कांग्रेस अपने हाथ से नही गवांना चाहती है।
कांग्रेस देशभर में इस मुद्दे को भुनाने के लिए कमर कसे हुए है। देखने मे आ रहा है कि पेट्रोल, डीज़ल, गैस के दामों में से लेकर खाद्य पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है।
इसी के तहत आलाकमान के निर्देशों पर पायलट देहरादून दौरे पर रहकर बढ़चढ़ कर महंगाई के मुद्दे को उठाएंगे। आंकड़ों के साथ बात करते हुए आमजन को केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से भी रूबरू कराएंगे।
दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिए है कि प्रत्येक राज्य में महंगाई को लेकर हल्लाबोल कार्यक्रम करें।