सचिन पायलट पहुंचे अचानक दिल्ली, फिर सियासत मे खुसर-फुसर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot

Jaipur। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) के बीच वर्चस्व की लड़ाई को समाप्त करने के लिए आलाकमान की कोशिशें अब  अंतिम चरण में है ।

लेकिन राजस्थान के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken in charge of Rajasthan) कि बुधवार से जयपुर दो दिवसीय दौरे से पूर्व आज अचानक सचिन पायलट दोपहर बाद दिल्ली के लिए निकल गए।

सचिन पायलट  के अचानक दिल्ली रवाना होने से एक बार फिर राजस्थान की सियासत में खुसर-फुसर शुरू हो गई है । आखिर पायलट अचानक दिल्ली क्यों गए ? वहां पायलट क्या करेंगे ? क्या गहलोत पर दबाव बनाएंगे ? ऐसे कई अनसुलझे सवाल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और  विधायकों के मन में उबाल ले ले रहे हैं ।

सूत्रो के मुताबिक सचिन पायलट आला नेताओं के निर्देश पर उनसे चर्चा करने दिल्ली गए हैँं,क्योंकि कल से प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन का दौरा होना है।

संभवत: उसके पहले कांग्रेस के आला नेता पायलट से मंत्रणा करना चाहते हैं। राजस्थान प्रभारी अजय माकन हो या के सी वेणुगोपाल दोनों की जयपुर यात्रा के दौरान पायलट से सीधे कोई मंत्रणा नहीं हुई है। पहले भी सचिन पायलट की इन नेताओं से दिल्ली में ही बातचीत होती रही हैं।

जानकार सूत्रों के अनुसार अजय माकनऔर  के सी वेणुगोपाल की  मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद राजस्थान के लिए किस तरह का रोड मैप तैयार किया गया हैं। उस पर सचिन पायलट से चर्चा हो सकती हैं।

इसके अलावा मंत्रिमण्डल में शामिल किए जाने वाले चेहरों के नाम भी लिए जा सकते हैंं,क्योंकि सचिन पायलट खेमे से किसे मंत्री बनाया जाएगा इसके पत्ते खुले नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार आलाकमान  से चर्चा के बाद ही पायलट जयपुर के लिए रवाना होंगे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम