पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Jaipur News। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट  का 44 वे जन्मदिन के एक दिन पूर्व 6 सितम्बर सोमवार को प्रदेश भर में सघन वृक्षारोपण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और पूर्व पीसीसी सचिव राजेश चौधरी के सानिंध्य में पूर्व पार्षद इकरामुद्दीन और सादिक चौहान की और  सचिन पायलट  के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोर दिया गया है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। सचिन पायलट के जन्मदिन पर पर्यावरण की शुद्धता के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में पौधे लगाए हैं।

पूर्व पीसीसी सचिव  राजेश चौधरी ने कहा कि पेड़ पौधे न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। सचिन पायलट  के जन्मदिन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है कांग्रेस कार्यकर्ता हो या आमजनता सभी  सचिन पायलट  को दिल से चाहते हैं।

पूर्व पार्षद इकरामुद्दीन ने कहा कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पार्कों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारे, कब्रिस्तान, श्मशान घाट जैसी जगह पर 3000 पौधे वितरित कर लगाए गए।

पूर्व प्रवक्ता प्रदेश पीसीसी सादिक चौहान ने कहा कि सचिन पायलट  हमारे नेता हैं सचिन पायलट में प्रदेश की जनता विश्वास रखती है उनका जन्मदिन हर बार कुछ ना कुछ इतिहास रचता जाता है, पिछली बार ब्लड डोनेशन का रिकॉर्ड कायम किया गया था इस बार वृक्षारोपण कर कार्यकर्ता रिकॉर्ड कायम करेंगे।

सचिन पायलट का जन्मदिन हालांकि 7 सितंबर को है लेकिन उनके समर्थक विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता 6 सितंबर को ही एक दिवस पूर्व प्रदेश के सभी गांवों, जिलों और ढाणियों में उनका जन्मदिन मना रहे है।

वृक्षारोपण में मंजू शर्मा, किशनपोल युवा कांग्रेस अध्यक्ष जावेद कुरैशी, सद्दाम हुसैन, संदीप शर्मा, मैनुद्दीन, मोहम्मद रफ़ीक़ कब्रिस्तान कमेटी, फजलुद्दीन कुरैशी, अमीन कुरेशी, राजा मंसूरी, मोहम्मद रफीक समाजसेवी सलीम खान, अमीनुद्दीन, हाजी नूरुद्दीन, गुड्डू भाई सेवादल, मोहम्मद यूनुस कुरेशी, उमाशंकर मूर्तिकार, हबीब खान, अरमान खान, शाहिद हुसैन, आबिद हुसैन सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.