सचिन पायलट का खास आदमी बताकर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे 11 लाख

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur News। शहर के करधनी थाना इलाके में सचिन पायलट का खास आदमी बताकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ग्यारह लाख रुपये ठगने का एक मामला सामने आया है।

ठगी के संबंध में एक पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई निधी ढाका ने बताया कि पीडित चेतन प्रकाश यादव निवासी चौमूं ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह जयपुर विद्युत वितरण

निगम (जेवीवीएनएल) में हेल्पर के पद पर आई विज्ञप्ति 2019 की तैयारी कर रहा था और मोरीजा रोड चौमूं स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जाता था।

लाइब्रेरी का संचालन करने वाले नवीन दुबे नामक व्यक्ति ने पीडित की मुलाकात बनवारी लाल और श्याम सुंदर से करवाई।

जिसके बाद दोनों व्यक्तियों ने पीडित चेतन को अपनी राजनैतिक पहुंच का हवाला देकर सभी प्रकार की सरकारी नौकरी लगवाने का काम करने की बात

कही। साथ ही दोनों व्यक्तियों ने चेतन की जेवीवीएनएल में हेल्पर के पद पर नौकरी लगाने की बात कहते हुए जयपुर में धर्मेंद्र कुमार मीणा नाम के एक

व्यक्ति से मिलवाने की बात कही और उसे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का खास आदमी बताया। पायलट और बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर जाल में फंसाया।

जहां बनवारी लाल और श्याम सुंदर की बातों में आकर चेतन ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने अन्य परिचितों से भी बात कर उनकी

सरकारी नौकरी लगवाने के लिए दस्तावेज ले लिए। इसके बाद उसने अपने और अपने परिचितों के तमाम दस्तावेज दोनों व्यक्तियों को सौंप दिए। दस्तावेज देने

के कुछ दिनों बाद दोनों व्यक्तियों ने चेतन से मिलकर कहा कि सबकी सरकारी नौकरी लग जाएगी और इसके लिए जयपुर चलकर पायलट के खास आदमी धर्मेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात करनी होगी।

इस पर दोनों व्यक्ति चेतन को लेकर जयपुर के कालवाड रोड स्थित नया बालाजी बिहार करधनी के रहने धर्मेंद्र कुमार मीणा के घर पर पहुंचे,जहां पर धर्मेंद्र ने

पायलट और बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाई और कहा कि तुम्हारा काम हो जाएगा। इस प्रकार से अपने झांसे में लेकर चेतन को उसके अन्य परिचितों की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख रुपये ठग लिए।

जब चेतन और उसके परिचितों का किसी भी परीक्षा में सेलेक्शन नहीं हुआ तो चेतन ने बनवारी लाल और श्याम सुंदर से संपर्क कर राशि वापस लौटाने को

कहा, जिस पर ठगों ने चेतन को एक चेक थमा दिया और अपनी राशि कुछ दिनों बाद बैंक से लेने के लिए कहा। जब चेतन ने कुछ दिनों बाद चेक बैंक में

लगाया तो बैंक वालों ने चेक काफी पुराना होने की बात कहकर उसे वापस चेतन को लौटा दिया। इसके बाद चेतन ने जब फिर से उन दोनों व्यक्तियों से संपर्क

किया तो दोनों ने ही राशि लौटाने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद चेतन ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम