Ashok Gehlot Tweet: गहलोत को लेकर किए गए बीजेपी के ट्वीट पर बवाल, सीएम के ओएसडी ने साधा भाजपा पर निशाना

Ruckus on BJP's tweet regarding Gehlot, CM's OSD targeted BJP

जयपुर।प्रदेश (Jaipur News)में डेढ़ साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाते हुए हर तरह से चुनाव जीतने का प्रयत्न कर रही है और इसीलिए अब बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) की ओर से भी भ्रामक ट्वीट किए जा रहे हैं। ऐसे ही आज किए गए एक ट्वीट पर बवाल हो गया है।

भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें हत्या, बलात्कार, दंगा, फसाद जिसे शब्द लिखे गए हैं। साथ ही फोटो में एक तरफ अल्पसंख्यक वर्ग को दिखाया गया है तो उसके नीचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot )के हाथ में बोतल लेते हुए दिखाया गया है।इसके बाद इस ट्वीट पर बवाल हो गया है।

बीजेपी के इस ट्वीट पर जहां प्रदेश के अल्पसंख्यक वर्ग ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM) के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी इस ट्वीट पर निशाना साधते हुए बीजेपी को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है।

बीजेपी (BJP) के ट्वीट के जवाब में लोकेश शर्मा ने लिखा कि सतीश पूनिया जी यह विरोध का कौन सा तरीका है। बीजेपी राजस्थान राजनीति के लिए इस निम्न स्तर पर उतरकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस तरह दिखाना निहायत ही घटिया, शर्मनाक और बेहद निंदनीय है। लोकेश शर्मा ने लिखा कि सतीश पूनिया जी पद की एक गरिमा होती है जिसे बनाए रखना आपकी भी जिम्मेदारी है।