रूई की एक फैक्ट्री में लगी आग, दर्जन भर से अधिक दमकलों ने पाया आग पर काबू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । करधनी थाना इलाके में सोमवार दोपहर को उस समय हडकंप मच गया जब अचानक रूई की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटे देख आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जनभर दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपये का नुकसान होना सामने आया है।

थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सरना डूंगर में रूई की एक फैक्ट्री में दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई। आग की लपटों को उठते देखकर फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने बाहर की ओर दौडक़र अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग की भीषण लपटे उठते देखकर दहशत फैल गई। आग ने फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया और गगनचुंभी लपटों के उठने के साथ ही धुंए के गुब्बार उठने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दर्जनभर दमकल की गाडिय़ों की मदद से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में किसी प्रकार का कोई हाताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, इससे पूर्व 3 अक्टूबर को भी इसी फैक्ट्री में आग लगना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम