Jaipur News । राजस्थान रोडवेज द्वारा 3 जून से सेवाएं शुरू करने के साथ ही लोगो में रोडवेज की बसों के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। कल तक एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में रोडवेज में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम हैं ।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कल तक ( 27जून ) को एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में रोडवेज में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम हैं ,रोडवेज ने 794 बसों से 1900 ट्रीप व 3.31 लाख किलोमीटर संचालित कर लोगों को सेवाएँ दी । 24 दिनों में राजस्थान रोडवेज द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में बस सेवायें संचालन करने के साथ ही 11.70 लाख यात्रियों को अपनी मंजिल पर पहुचाने का कार्य किया है। इसमें सबसे राहत की बात यह यात्री भार 60 प्रतिशत एवं ऑनलाईन आरक्षण 35 प्रतिशत रहा ।
अब रोडवेज मे यात्रा पर 5 फीसदी केशबैक भी
आमजन संक्रमण मुक्त सफर के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों को प्राथमिकता दे तथा ऑनलाईन बुकिंग के लिये रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in से बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत कैशबेक भी मिलेगा, जो बाद में टिकिट बुकिंग के समय काम में लिया जा सकेगा।
कल से 200 से अधिक मार्गों पर चलेगी रोडवेज बसे कहां-कहां
कल से लोगो की मांग के आधार पर पूरे राजस्थान राजस्थान रोडवेज द्वारा 200 से ज्यादा मार्गो पर 430
से ज्यादा परिचक्र और संचालित किये जावेगें तथा अन्तर्राज्यीय मार्गो पर गुजरात में भीलवाडा -सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद,
जैसलमेर-अहमदाबाद, सिरोही-अहमदाबाद तथा हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-गुडगांव, अजमेर-भिवानी मार्गो पर अन्तर्राज्यीय एक्सप्रेस बसें सेवाएं संचालित होगी तथा जयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा संचालित की जावेगी।
जयपुर मे अब यह बस सुविधा भी
जयपुर से संचालित होने वाली सांयकालीन व रात्रिकालीन बस सेवाएं केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिन्धी कैम्प, जयपुर से भी संचालित की जावेंगी। सिन्धी कैम्प से रवाना होकर पूर्व में बनाये गये बस स्टेण्ड चौमू पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, नारायण सिंह सर्किल, 200 फिट बाईपास अजमेर रोड से भी सवारियां लेंगी।