देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे दंगे सोची समझी साजिश- रूबी खान

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती रूबी खान ने कहा है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे दंगे एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है तथा देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने की यह साजिश है, जिसे किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे तथा कांग्रेस पार्टी एवं इसके पदाधिकारी व कार्यकर्ता देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आखरी सांस तक संकल्प बध होकर कार्य करेंगे। वही सांप्रदायिक ताकतों और मनुवादी सोच के लोगों पर अंकुश के लिए कार्य करते रहेंगे।

Riots happening in different parts of the country are a well thought out conspiracy - Ruby Khan

साथ ही देश की गंगा, जमुनी तहजीब को प्रोत्साहित करते हुए इंसाफ पसंद लोगों को साथ लेकर चलेंगे तथा राजनीतिक रोटियां सेकने वाले स्वार्थी लोगों को बेनकाब कर इनके खिलाफ मुहिम चलाएंगे। रूबी खान ने यह बात दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दंगा पीड़ितों से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने पीड़ितों की सुध लेते हुए हर स्तर पर उनकी सहायता करने और इंसाफ दिलाने की बात कही। उन्होंने दंगों और उसमें हुए नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।

Riots happening in different parts of the country are a well thought out conspiracy - Ruby Khan

जहांगीरपुरी में हुए घटनाक्रम के सम्बन्ध में उन्होंने जहां एक ओर पीड़ितों से उनके दुख दर्द जाने वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ितों को हर संभव सहायता दिए जाने की पैरवी की। रूबी खान ने पीड़ित महिलाओं को गले लगाया और उन्हें हौसला दिया।

रूबी खान ने यह दौरा कांग्रेस नेता अजय माकन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, एआईसीसी कार्यकारी अध्यक्ष नेट्टा डी सूज़ा के साथ किया।

घरौंदों व इबादतगाहों पर बुलडोजर चलाना तानाशाही

रूबी खान ने जहांगीरपुरी की घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि बिना जांच, सुप्रीम कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद गरीबों के घरों पर, इबादतगाहों पर बुलडोज़र चलना खुली तानाशाही है। ये सिर्फ देश की गंगा, जमुनी तहज़ीब और भाईचारे को तार तार करने की कोशिश है। जिसे किसी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे।

लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस की रहेगी अग्रणी भूमिका

वहीं उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों और मनुवादी सोच के लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है जो कि घोर निंदनीय है और ऐसे करने वाले माफी के लायक नहीं है तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए दिया जाना जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। रूबी खान ने कहा कि यह देश हमारे पूर्वजों की धरोहर है तथा इसके ताने-बाने को छिन्न-भिन्न नहीं होने देंगे और अंतिम सांसों तक देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी अग्रणी भूमिका में रहेगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/