राजस्थान में PFI पर शिकंजा कसने के कलेक्टर व एस पी को दिए अधिकार, पदाधिकारी भूमिगत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने और(PFI) के सहयोगी 8 संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राजस्थान सरकार के गृह मंत्रालय ने राजस्थान में पीएफआई और उनके सहयोगी संगठनों पर शिकंजा कसने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अधिकार दे दिए गए हैं। वही प्रतिबंध के बाद से ही पीएफआई और उससे जुड़े सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी राजस्थान में भूमिगत हो गए हैं।

केंद्र सरकार द्वारा कल गजट नोटिफिकेशन जारी कर पॉपुलर फ्रंट ऑफ और उसके आठ सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों के कार्यालयों को चीज करने का काम शुरू हो गया है ।

इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के गृह मंत्रालय ने राजस्थान में पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर शिकंजा कसने और उनके कार्यालयों को सीट करने के पीएफआई और उनके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई का अधिकार कलेक्टर और एसपी को दे दिया है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राजस्थान मैं पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों के कार्यालयों को सीच करने की शुरुआत हो चुकी है ।

जांच एजेंसियां पीएफआई और उनके सहयोगी संगठनों से जुड़े सदस्यों पदाधिकारियों की विभिन्न जानकारियां जुटाने और उन पर नजर रखने के साथ ही कार्रवाई अमल में लाने के लिए शुरुआत कर चुकी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम