जयपुर । पानी की दरों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बाद पानी की बढ़ी दरें वापिस लेने को कांग्रेस के जन-संघर्ष की जीत बताया है।
जयपुर शहर कांग्रेस के महासचिव मनोज मुदगल, विमल यादव व पार्षद लक्ष्मणदास मोरानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को दोपहर 1 बजे जल भवन पर जमकर आतिशबाजी की और जन संघर्ष के लिए जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास का आभार जताया। मुदगल ने बताया कि पिछले दिनों में जयपुर के 100 जलदाय कार्यालयों पर मटका फ ोड़ प्रदर्शन किया। कांग्रेस के लगातार आंदोलन तथा मुख्यमंत्री निवास पर अनिश्चितकालीन घेराव की चेतावनी देने के बाद राज्य सरकार को पानी की दरें बढ़ाने का जन-विरोधी फैसला वापिस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे पहले बिजली की दरों में सरचार्ज का फैसला भी सरकार को कांग्रेस के जन संघर्ष के सामने मजबूर होकर वापिस लेना पड़ा था।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022