सेवानिवृत्त IPS सिंह ने की CM गहलोत से मुलाकात , SC/ST एक्ट का परीक्षण का दिया सुझाव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों को लेकर सेवानिवृत्त आईपीएस रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर एससी एसटी एक्ट में संशोधन व परीक्षण पर आने की सलाह देते हुए विचार विमर्श किया

अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचारों पर प्रभावी रोक लगाने तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के बारे में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IPDS IG) रामफल सिंह जी चर्चा की और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण नियम, 1995 (यथा संशोधित 2016) विशेष तौर पर परीक्षण कराने के बारे मे चर्चा कर राय दी।

इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेवानिवृत्त आई जी आर पी सिंह के सुझावो पर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण नियम, 1995 (यथा संशोधित 2016) विशेष तौर पर परीक्षण कराए जाने के आदेश दिए ।

 

जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन 24 अगस्त को लेंगे समीक्षा

भीलवाड़ा, / स्टेट फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में जिला प्रभारी सचिव श्री नवीन महाजन (प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग) 24 अगस्त बुधवार को प्रातः 10.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे।

भीलवाड़ा जिले में वर्षा कि स्थिति

 जिले के जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः 8 बजे तक जहाजपुर में 36, कोटडी में 15, मांडलगढ़ व बिजोलिया में 44-44, शक्करगढ़ में 66, पारोली में 25 तथा काछोला में 26 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

       इसी तरह जेतपुरा बांध पर 75, कोठारी बांध पर 24 तथा उम्मेद सागर बांध पर 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम