साहित्यिक पत्रिका ‘कलमकार’ का हुआ विमोचन,

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

साहित्यिक पत्रिका ‘कलमकार’ में देशभर के 43 रचनाकारों की कहानी एवं लघुकथा और 59 रचनाकारों की कविताएं, गीत व गजल शामिल

जयपुर। कलमकार मंच की ओर से सलीम कागजी फाउंडेशन और रावत एजुकेशनल ग्रुप के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘कलमकार’ पुरस्कार के लिए शामिल देशभर के पुरस्कृत एवं चयनित प्रतिभागी लेखकों की रचनाओं से सुसज्जित ‘कलमकार’ पत्रिका का विमोचन गुरूवार को वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार, लेखिका उमा, भागचंद गुर्जर, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, ‘कलमकार’ के संपादक एवं संयोजक निशांत मिश्रा एवं आयुषी मिश्रा ने सिविल लाइंस स्थित ऐट स्टेप स्टूडियो में किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद थे।


कलमकार मंच द्वारा प्रकाशित 180 पृष्ठ की साहित्यिक पत्रिका ‘कलमकार’ में देशभर के 43 रचनाकारों की कहानी एवं लघुकथा और 59 रचनाकारों की कविताएं, गीत व गजल शामिल की गई है। इस पत्रिका में प्रेम भारद्वाज, प्रो. सत्यनारायण, नंद भारद्वाज, ईशमधु तलवार, मनीषा कुलश्रेष्ठ, चरणसिंह पथिक, प्रदीप जिलवाने जैसे देश के विख्यात लेखकों एवं पत्रकारों के लेख भी समाहित किये गए हैं। पत्रिका का आवरण चित्र गौंडा उत्तर प्रदेश की फरहा नजीर ने तैयार किया है।
पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं का चयन पाखी के संपादक प्रेम भारद्वाज, जय नारायण विश्वविद्यालय के प्रो. सत्यनारायण, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक नंद भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार, जानी मानी लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ, कथाकार चरणसिंह पथिक, साहित्यकार डॉ. अनुज, मध्य प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार बहादुर पटेल, प्रदीप जिलवाने, ज्ञानपीठ से अनुशंसित युवा लेखिका उमा व तसनीम खान एवं स्थानीय लेखक भागचंद गुर्जर ने किया है।
इससे पहले गत 25 मार्च, 2018 को जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में आयोजित भव्य समारोह में विजेताओं को ‘कलमकार’ पुरस्कार से नवाजा गया था।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *