एसएमएस स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास   

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 जयपुर। स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त को सवाईमान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले परेड, मार्च फास्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुलिस व लोक कलाकारों के देश भक्ति के कार्यक्रम, बैंड वादन, डॉग शो आदि कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।

        अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग अभय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त शासन सचिव श्रीमती शैली किशनानी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन अरूण जोशी, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं डॉ. ज्योति जोशी ने किया।

51 बंदियों को विशेष माफी देने करने के प्रस्ताव का राज्यपाल ने किया अनुमोदन

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आजादी के अमृत महोत्सव पर राज्य की जेलों में सजा भुगत रहे अच्छे आचरण वाले 51 बंदियों को विशेष माफी प्रदान करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को शनिवार को अनुमोदन प्रदान किया है।

राज्यपाल मिश्र ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों की कुछ श्रेणियों को विशेष माफी देने तथा उन्हें 15 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2023 तक तीन चरणों में प्रथम चरण 15 अगस्त 2022 को रिहा किए जाने के राज्य सरकार के निर्णय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम