सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 30 तक, परीक्षा 8 जनवरी को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ सैनिक स्कूल में 6वीं से 9वीं क्लास तक बच्चों के प्रवेश के लिए एन टी ए ने नोटिस जारी कर दिया है। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन या अपने स्कूल द्वारा अप्लाई 30 नवंबर तक कर सकते हैं।

कक्षा 6 के लिए आयु 31 मार्च 2023 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कक्षा 9 के लिए आयु 31 मार्च 2023 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूल में सिर्फ कक्षा 6 मे लड़कियों के लिए प्रवेश खुला है।

सैनिक स्कूल में 6वीं से 9वीं क्लास तक के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन अप्लाई 30 नवंबर तक कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट issee.nta.nic.in (aissee.nta.nic.in application 2023) पर जाना होगा और वहां जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन तरीके सी ली जाएगी। इसके लिए देश के कई शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। क्लास 6 के बच्चों की प्रवेश परीक्षा 150 मिनट तक होगी और क्लास 9 के बच्चों की प्रवेश परीक्षा में उन्हें 180 मिनट दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि कब

सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा में आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद 2 से 6 दिसंबर तक एनटीए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए समय देता है। यानि अगर फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई हो तो इन तारीखों के बीच आप अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद लगभग 15 दिसंबर तक या उसके बाद इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम