
Jaipur News । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील फैसला लेते हुए राजस्थान रोडवेजबसो के अवाला REET परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए सभी तरह बसों में मुफ्त यात्रा,रोडवेज के साथ ही निजी बसों में भी मुफ्त सफर कर सकेंगे REET के अभ्यर्थी । सीएम की इस घोषणा से अभ्यर्थियों को बडी राहत मिलेगी ।