रीट परीक्षा की तारीख का विवाद निपटेगा, सरकार ने बनाई पांच अफसरों की टीम

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur । राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तारीख (Date)में बदलाव करने की लगातार उठ रही मांग के बीच सरकार(Government) ने पांच अधिकारियों (Five officers) की एक कमेटी का गठन किया है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार यह फैसला लेगी कि इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाएगा या नहीं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने पत्रकारों से बातचीत में ये जानकारी दी है।

 

रीट की तारीख में बदलाव करने की जैन समाज (Jain Samaj) द्वारा की जा रही मांग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने इसके बारे में विस्तार से चर्चा की है। केवल रीट ही नहीं, बल्कि कई अन्य भर्तियों के संबंध में भी बैठक में बात की गई है, क्योंकि बजट घोषणा में ईडब्ल्यूएस वर्ग को आयु में छूट दी गई है। इसके बाद भी कई तकनीकी बातें निकलकर सामने आई हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच अधिकारियों की एक कमेटी बनाने का फैसला किया है।

ये कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसमें रीट के साथ ही अन्य बजट घोषणाओं से प्रभावित होने वाली भर्तियों, उनके कैलेंडर, परीक्षा की तारीखों में बदलाव की बार-बार उठने वाली मांगों के चलते सरकार को जो परेशानियां उठानी पड़ती है, इन सब बातों का स्थायी समाधान कैसे निकले, इसे लेकर यह कमेटी तीन दिन में फैसला देगी। उसके बाद इस संबंध में कोई फैसला किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल दिसंबर में रीट 25 अप्रैल को करवाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही जैन समाज यह मांग कर रहा है कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती होने के कारण रीट की तारीख में बदलाव किया जाए। अब इस मांग को लेकर जैन समाज के लोग धरने पर बैठे हैं और क्रमिक अनशन कर रहे हैं। हाल ही में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने भी मुख्य सचिव निरंजन आर्य को रीट परीक्षा की तारीख बदलने के निर्देश दिए हैं।

News Topic :REET,Date,Government,Education Minister Govind Singh Dotasara,Five officers,Jain Samaj,Chief Minister Ashok Gehlot,Minorities Commission

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम