REET परीक्षा — अभ्यर्थी सरकारी एवं प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा करेंगे- खाचरियावास

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर, / परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी सरकारी एवं प्राइवेट बसों में निशुल्क यात्रा करेंगे तथा इस संबंध में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी सरकार की मदद करेंगे।

खाचरियावास ने यह बात शुक्रवार को निजी बस आपरेटर्स के प्रतिनिधियों के साथ सचिवालय में आयोजित बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने देशभर में राज्य को मॉडल स्टेट बनाते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के निशुल्क रोडवेज यात्रा की बजट में घोषणा की थी। अब इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों के साथ प्राइवेट बसों में भी निशुल्क यात्रा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करने के निर्देेश दिए गए है। परिवहन विभाग द्वारा भी अभ्यर्थियों के सुगम परिवहन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि परिवहन मुख्यालय एवं राज्य के समस्त प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

खाचरियावास ने कहा कि कि राज्य हित में सबको आगे आना चाहिए तथा कोई बस ऑपरेटर हड़ताल पर नहीं जाएगा, सब प्राइवेट बस ऑपरेटर आगे बढ़कर सरकार का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट बसों के हितों का भी ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि डीजल के कीमत बढ़ने से रोडवेज एवं प्राइवेट बसों के सामने चुनौती है, सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखेगी।

खाचरियावास ने रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथियों से कहा वे किसी के बहकावे में ना आए तथा अपनी मेहनत पर विश्वास रख कर परीक्षा दें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे इंतजामात किए है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल न हों।

उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की वे बेवजह हंगामा ना करें तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने सभी संस्थाओं से भी अपील की कि स्वंयसेवी संस्थाएं आगे आकर इन बच्चों के लिए खाने-पीने तथा रहने की व्यवस्था करने में योगदान दें।

बैठक में गृह प्रमुख शासन सचिव  अभय कुमार, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष श्री संदीप वर्मा, राज्य के बस ऑपरेटर्स संस्थाओं के प्रतिनिधिगण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम