REET परीक्षा – सरकार अलर्ट, इलेक्शन मोड़ पर होगी रीट की परीक्षा- CS शर्मा

REET - High Court angry, notice issued to Chief Secretary, ACS Home and ACS Shiksha Goyal

जयपुर/ भीलवाड़ा/ मुख्य सचिव  उषा शर्मा ने रीट परीक्षा 2022 पूर्ण गम्भीरता के साथ सुचारू एवं पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि परीक्षा व्यवस्थाओं से संबंधित चैक लिस्ट के अनुसार सम्पूर्ण तैयारी एवं व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाए।शनिवार को  शर्मा ने प्रदेश के संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स के साथ वर्चुअली समीक्षा में कहा कि रीट परीक्षा से संबंधित सभी कार्य इलेक्शन मोड पर सम्पन्न कराये जाने है। इस दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था, कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश एवं जांच, परीक्षार्थियों के आवागमन समेत परीक्षा से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार के साथ समीक्षा की जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

इस दौरान उन्होने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे जारी किए जाए। इस दौरान बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की गई तथा लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होने भूमि आवंटन के बकाया प्रकरणों का पूर्ण विवरण के साथ विस्तृत ब्यौरा भेजने को कहा। बैठक में हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में विस्तृत समीक्षा पश्चात् उन्होने सभी जिलों में माहौल तैयार करने को कहा। इस दौरान झण्डों की मॉग शीध्र तय कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी की जन भागीदारी दिखाई देनी चाहिए।इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी, एसपी आदर्श सिद्धू अपर कलेक्टर शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित सभी उपस्थित थे