REET – परीक्षा रद्द,62000 पदो पर होगी नई भर्ती

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ भावी शिक्षक (REET) बनने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (board of secondary education) द्वारा आयोजित की गई रीट भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अब सरकार पूरी तरह से घेराबंदी में आ रही है और इसको लेकर राजस्थान में बवाल मचा हुआ है तथा विपक्ष पूरी तरह से हावी है तो वहीं दूसरी ओर अब विभिन्न संगठन इस भर्ती परीक्षा को रद्द करके वापस आयोजित कराने और उक्त मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर आक्रमण मोड में आ गए हैं और इसी को लेकर आगामी 10 फरवरी को करीब 13 संगठनों ने राजस्थान बंद का ऐलान किया है ।

26 सितंबर को आयोजित रीट भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के बाद अब प्रदेश के कई संगठन एक मंच पर इस भर्ती परीक्षा की सीबीआई से जांच की मांग कर भर्ती को रद्द करने की मांग तेज करने लगे हैं और इसी कड़ी में संयुक्त युवा अधिकार मोर्चा द्वारा कल से जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी जारी की गई है ।

संयुक्त युवा अधिकार मोर्चा सदस्य रोशन मुंडोतिया के अनुसार रीट में इतने बड़े स्तर पर गड़बड़ियों के उजागर होने के बाद भी जांच सीबीआई को नहीं दी जा रही है और ना ही परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया जा रहा है । ऐसे में प्रदेश के बेरोजगारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संगठन एक मंच पर आए हैं और इस बार आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है ।।अगर 9 फरवरी तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो 10 फरवरी को राजस्थान बंद किया जाएगा ।CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान / लेवल 2 रीट को किया गया रद्द

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम