
जयपुर/ भावी शिक्षक बनने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 REET (रीट) का 23 और 24 जुलाई को चार पारियों में आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में इस बार 15.66 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके लिए 1376केंद्र बनाए गए हैं । परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में सभी परीक्षा केंद्रों पर इस बार पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रीट-2021 में हुए पेपर लीक मामले से सबक लेते हुए बोर्ड और सरकार ने इस बार परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए हैं। यह परीक्षा केवल पात्रता परीक्षा रहेगी।, जिसमें 60 फीसदी अंक जरूरी होंगे। शिक्षक भर्ती के लिए अलग से परीक्षा होगी, जो जनवरी में प्रस्तावित है।
प्रवेश पत्र कैसे करे अपलोड
www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REETRAJ2022 से पडाउनलोड कर सकते हैं। अपलोड़ नहीं होने पर आपत्ति निवारण समिति के समक्ष भेजा गया, फिर प्रवेश पत्र दिया जाएगा।
परीक्षा का समय
परीक्षा 23 और 24 जुलाई को है। पहली पारी सुबह 10 से 12:30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक है। पहली में 9 बजे तक और दूसरी पारी में 2 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।
हेल्पलाइन
बोर्ड ने हैल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रीट परीक्षा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0145-2630436, 2630437, 2630439, मोबाइल न. 7737896908 व 7737804808 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंध किसका
किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान हैडफोन बैग-किताबों ले जाने की अनुमति नहीं
केंद्र पर मोबाइल, कैलक्यूलेटर, घड़ी,
नहीं ले जा सकेंगे। प्रवेश के लिए फोटो आईडी जरूरी, आधार या अन्य।
परीक्षा केंद्र पर जाते समय ही प्रवेश पत्र में पर एक पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाकर ले जानी होगी, तब ही अनुमति मिलेगी।
अभ्यर्थी को मोट सोल के जूतों के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
किसी भी तरह का आभूषण पहनकर नहीं जाएं। जैसे चेन, ईयर रिंग, अंगूठी।
आधी बांह की शर्ट-टी शर्ट, कुर्त्ता, कुर्ती ही पहनकर जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान अन्य कोई ड्रेस मान्य नहीं होगी।
परीक्षा केंद्र पर महिलाएं किसी भी प्रकार का पर्स लेकर नहीं जा सकेंगीं। इसके अलावा परीक्षा के
दौरान दुपट्टा के साथ भी अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही पारदर्शी पेन लाना अनिवार्य है। पतले सोल की सैंडल पहनकर ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
भीलवाडा कलेक्टर मोदी ने की यह व्यवस्था
जिला परीक्षा संचालन समिति अध्यक्ष जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री आशीष मोदी ने आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए भीलवाडा शहर में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावको के आवास, भोजन एवं आवागमन की उचित व्यवस्था के लिए 22 से 25 जुलाई तक हेल्प डेस्क स्थापित करने के आदेश दिये है।
यह हेल्प डेस्क रोडवेज बस डिपो, रेल्वे स्टेशन, नगर परिषद भीलवाडा पर स्थापित किये जायंेगंे। इसके लिए नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी को सभी हेल्प डेस्क की प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारी को सभी स्थलो पर रीट परीक्षा 2022 के लिए बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क से संबंधित बैनर, फ्लैक्स, पम्पलेट लगाने तथा 24 घंटे राउण्ड द क्लॉक कर्मचारी एवं प्रभारी की ड्युटी अपने कार्यालय से लगाने के निर्देश दियें। हेल्प डेस्क पर कार्यरत कार्मिको द्वारा परीक्षार्थियो एवं उनके अभिभावको को परीक्षा संबधी जानकारी दी जाएगी। बैनर, फ्लेक्स, पम्पलेट पर प्रभारी अधिकारी कार्मिको के नम्बर भी अंकित किये जाएंगें जिससे आवश्यकता होने पर परीक्षार्थी हेल्प डेस्क कार्मिको, प्रभारी से सम्पर्क कर सकेंगें।
खाने की भी व्यवस्था
उन्होेंने कहा कि हेल्प डेस्क प्रभारी अधिकारी द्वारा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं दान-दाताओ से सम्पर्क एव समन्वय कर परीक्षार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था की जाएगी तथा इस संबंध में शहर में एक रूपये में भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था जवाहर फाउण्डेशन का भी सहयोग लिया जाएगा।