चारों स्मार्ट सिटी कंपनियों में नियुक्ति,राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू

Firoz Usmani
1 Min Read

Jaipur News (फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान सरकार में एक बार फिर राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार स्वत्रंत निदेशकों के पदों पर नियुक्तियों की गई है। चारों स्मार्ट सिटी कंपनियों में नियुक्तियां दी गई है।

इसमें जयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी में स्वत्रंत निदेशक के रूप में जय आकड़ व पूनम शर्मा को बनाया गया है।

कोटा स्मार्ट सिटी में रविन्द्र त्यागी व रजनी गुप्ता, उदयपुर स्मार्ट सिटी में सज्जन कटारा व अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी में डॉ गोपाल बाहेती व राजकुमार जयपाल को बनाया गया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।