जयपुर । राज्य सरकार ने हाल ही एक आदेश जारी कर राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा की है। इसमें एसडी शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा ब्राह्मïण समाज राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक को सदस्य मनोनीत किया गया है। पाठक की नियुक्ति की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों ने संगठन कार्यालय पर जश्न मनाया। गुरूवार को इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में सीकर रोड़ स्थित पाठक निवास पर ब्राह्मण समाज राजस्थान के पदाधिकारियों एवं विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने स मानित कर बधाई और शुभकामनाए दी। इस मौके पर पाठक ने मु यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया। स्वागत कार्यक्रम में भुवनेश तिवाडी, पं. रविन्द्राचार्य (अन्तर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता), बनवारी लाल शर्मा, कृष्ण भारद्वाज, द्वारिका प्रकाश शर्मा, सांवरमल शर्मा, पं. मनोज कुमार नरेडा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला पूरे प्रदेश मे लगी धारा 144
Jaipur News/चेतन ठठेरा। कोरोना वायरस (COVID-19)को लेकर दिनो दिन हो रही आमजन मे खौफ की स्थिति तथा अफवाहो के मद्देनजर और एतिहातन गहलोत सरकार ने एक और बडा कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश मे आगामी 31 मार्च तक धारा 144 लगा दी है । अब 5 से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित नही हो सकेंगे […]
ब्राहमणों ने लोकसभा टिकटों की मांग पर भाजपा से आर पार की लडाई का किया शंखनाद
जयपुर। लोकसभा चुुनावों में ब्राह्मण समाज को तीन टिकट देने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रधान कार्यालय पर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बुधवार को बैठक हुई। इसमें समाज के ज्वलंत विषयों के साथ ही लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई और राज्यभर के ब्राह्मण संगठनों के […]
राजस्थान में महारानी ऑर्ट्स के देश मे 25 ठिकानों पर आयकर छापे, जांच पूरी,100 करोड़ से अधिक आयकर चोरी उजागर
जयपुर/ राजस्थान में जोधपुर की आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने जयपुर के महारानी आर्ट्स ग्रुप के जोधपुर सहित देशभर के 25 ठिकानों में एक साथ की गई छापेमारी की कार्रवाई और 1 सप्ताह तक चली जांच पड़ताल के बाद करीब 100 करोड़ से अधिक की आयकर चोरी उजागर हुई है । आयकर विभाग से […]