रावण की रिहाई के लिए प्रार्थना पत्र पेश

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
file photo

Jaipur news। महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-5 में प्रताप नगर केन्द्रीय विकास समिति की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर प्रताप नगर थाना पुलिस के कब्जे से रावण को छुड़वाने की गुहार लगाई गई है। जिस पर अदालत 31 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता विकास सोमानी ने अदालत को बताया कि समिति पिछले बीस साल से दशहरा मेला आयोजित कर रावण दहन करती है। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेले का आयोजन न कर समिति के पांच पदाधिकारियों की उपस्थिति में रावण दहन का निर्णय लिया गया। जिसकी सूचना भी थाने में दे दी गई थी। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि सूचना के बावजूद प्रताप नगर थाना पुलिस रावण दहन स्थल पर आई और पदाधिकारियों को धमकाकर रावण के पुतले को थाने ले गई। यह पुतला समिति की संपत्ति है। इसके अलावा खुले में पड़े रहने से उसके खराब होने की संभावना भी है। वहीं पुलिस को भी अनुसंधान में पुतले की आवश्यकता नहीं है। इसलिए रावण के पुतले को समिति को सुपुर्द किया जाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम