विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का इस्तीफा मांगा है। राठौड ने कहा है कि चुनावों से पहले कांग्रेस की बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने कहा था कि जो मंत्री अपने क्षेत्र में जीत नहीं दिला पाया उसे अपना पद छोडऩा पड़ेगा। अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही अपनी सीटों से जीत नहीं दिला पाए हैं ऐसे में नैतिकता के आधार पर दोनों के साथ ही मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए।
शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान राठौड ने कहा कि प्रदेश में 185 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है और दोनों दलों को मिले मत प्रतिशत में भी 14 प्रतिशत का अंतर रहा है। यह अब तक की सबसे बडी जीत है। अपने अब तक के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
कांग्रेस सरकार ने केन्द्र की योजना के तहत किसानों को मिलने वाली किसान निधि से वंचित किया वहीं आयुष्मान योजना को भी राज्य में लागू नहीं किया। राज्य में अब तक एक भी युवक को सवर्ण आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है। यह जनादेश मौजूदा सरकार के विरोध में है। राज्य में किसानों को कर्जमाफी का लाभ नहीं मिला जिसके कारण खरीफ फसलों के लिए अल्पकालीन ऋण नहीं मिल पा रहा है।
कांग्रेस डूबता हुआ जहाज
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन और विधायकों के दल बदल के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी किसी जहाज में छेद हो जाता है तो लोग उसे छोड़ कर चले जाते हैं और कांग्रेस के जहाज में तो बहुत बड़ा सुराख हो गया है। अब इस बात का जवाब समय ही बताएगा कि कितने लोग कांग्रेस के जहाज को छोड़कर भागते हैं।
Jaipur News – उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot ) ने कहा है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है, अध्यक्ष का चुनाव कब कराना है, इसका फैसला वर्किंग कमेटी को करना हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आक्रामक ढंग से पार्टी का रुख रखा। वे युवा है और युवाओं में उनके […]
राजस्थान एसओजी की कार्रवाई जयपुर एसओजी ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार में फर्जी प्रिंसिपल एडवाइजर बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि एसओजी में शिकायत […]
Jaipur News । राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 30 नए प्राथमिक विधालय खोलने तथा 56 राजकीय विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के आदेश जारी । नए विधालय खुलने और विद्यालयों के क्रमोन्नत होने से गरीब और मध्यम वर्ग के तबके के आमजन को राहत मिलेगी । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एवं शिक्षा निदेशालय के निदेशक सौरभ […]