Ajmer News। राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2018 में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 07 दिसम्बर 2020 से आयोजित करेगा।
आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने जानकारी दी कि साक्षात्कार के प्रथम चरण में 1170 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अथवा वेब पोर्टल पर लाॅगिन कर तथा रिक्रूटमेंट पोर्टल के अंतर्गत लिंक को क्लिक कर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले दस्तावेजों के सबंध में आयोग द्वारा विशेष आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं जो कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी उक्त निर्देशों का भी भली-भांति अवलोकन कर उसी तैयारी से उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आॅनलाइन भरे गये विस्तृत आवेदन पत्र की प्रति, अटेस्टेशन फार्म एवं प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियाॅ मय संलग्न दस्तावेजों के साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करेंगे। साक्षात्कार पत्र आयोग द्वारा आफॅलाइन रूप से नहीं भेजे जाएंगे और ना ही आॅफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और प्राथमिकता क्रम स्वीकार किये जाएंगें । एसपी, ईएक्स और डीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से पूर्व में ही विस्तृत आवेदन पत्र मंगवाये गये थे। इन वर्गों के जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक विस्तृत आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी तुरन्त प्रभाव से आयोग को अपना विस्तृत आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं।
कृषि अनुसंधान अधिकारी की परीक्षा हुई
आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि 24 नवंबर को 10 से दोपहर 1 बजे तक कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन) संवीक्षा परीक्षा 2020 का आयोजन हुआ। वहीं 25 नवंबर को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर (फैक्ट्री एवं बॉयलर्स विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2020 आयोजित होगी। अजमेर में परीक्षा के लिए राजकीय पुलिस लाइन सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय मॉडल गल्र्स स्कूल, राजकीय सावित्री बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल में केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से व्यवस्था: चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के लिए आयोग ने विशेष इंतजाम किए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जिला मुख्यालयों पर बनाए गए जिला कोरोना केन्द्र पर परीक्षा होगी। संक्रमित अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज के साथ अपनी जानकारी आयोग के ईमेल पर देनी होगी।