राज्यकार्मिकों को तदर्थ बोनस मिलेगा, वेतन कटौती भी स्वैच्छिक : गहलोत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo

Jaipur News । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से उपजी स्थितियों के बावजूद कर्मचारियों के हित में दीपावली के अवसर पर तदर्थ बोनस देने का निर्णय किया है। साथ ही, कुछ कर्मचारी साथियों की ओर से वेतन कटौती समाप्त करने की मांग के मद्देनजर कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए हर माह की जा रही वेतन कटौती को स्वैच्छिक करने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।
मुख्यमंत्री की ओर से किए गए निर्णय के अनुसार कर्मचारियों को बोनस का 25 प्रतिशत हिस्सा नकद देय होगा तथा 75 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते (जीपीएफ) में जमा करवाई जाएगी। इसी प्रकार एक जनवरी 2004 एवं इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों को देय तदर्थ बोनस राज्य सरकार द्वारा एक पृथक योजना तैयार कर उसमें जमा कराया जाएगा। राज्य के करीब 7.30 लाख से अधिक कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने से राजकोष पर करीब 500 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आना संभावित है।
गहलोत ने कहा कि पूर्व में आपदाओं के समय कर्मचारियों ने आगे बढक़र स्वेच्छा से वेतन कटौती करवाकर योगदान दिया है। साथ ही, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, भामाशाह, एनजीओ, प्रवासियों सहित सभी लोगों का सहयोग मिलता रहा है। मार्च में कोरोना का प्रकोप फैलने पर अधिकारियों-कर्मचारियों के 29 संगठनों ने सरकार को संक्रमण रोकने और पीडि़तों की सहायतार्थ वेतन से कटौती का अनुरोध किया था। बाद में मुख्य सचिव और एसीएस वित्त के साथ 20 अगस्त 2020 को विभिन्न कर्मचारी संगठनों की बैठक में भी वेतन कटौती पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ कर्मचारी साथियों के वेतन कटौती समाप्त करने के अनुरोध पर आगे से यह कटौती स्वैच्छिक करने का निर्णय किया है। प्रदेश को भारत सरकार से जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूर्ण राशि नहीं मिलने के बावजूद राज्य सरकार वर्तमान में 5500 करोड़ का अतिरिक्त कर्ज ले रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम