Jaipur News । राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा यह सम्मान समारोह कोरोनावायरस के चलते ऑनलाइन होगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग आगामी 15 अक्टूबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि समारोह ऑनलाइन मोड में होगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से हर साल 5 सितंबर को आयोजित किया जाता है, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
इसके बाद विभाग ने तीन दिन पूर्व ही इसे 6 अक्टूबर को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया था लेकिन अब इसे एक बार फिर स्थगित कर दिया गया। शिक्षामंत्री डोटासरा ने इसे लेकर कहा कि हमारा प्रयास था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हो इसी के चलते 6 अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम स्थगित किया गया था। अब उनकी स्वीकृति मिल गई है ऐसे में 15 अक्टूबर को शिक्षक सम्मान समारोह ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।