राजस्व मडंल में  भष्ट्राचार, शक्तियां घटेगी, बनेगा आयुक्तालय, तैयारी शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News। राजस्व मडंल मे भष्ट्राचार के खेल का राजफाश होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।ने राजस्व मडंल की शक्तियों को घटाने का निर्णय लेते हुए राजस्व आयुक्तालय बनाने का निर्णय लेते हुए इस पर क्रियान्वित शुरू कर दी है । अब आयुक्तालय के माध्यम से ही तहसीलदारो के तबादले, प्रशासनिक कार्य तथा राजस्व के काम होंगे ।

सूत्रों के अनुसार सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में गत 9 जून को इसके बारे में एक बैठक हो भी चुकी है। इस बैठक में राजस्व आयुक्तालय के गठन की प्रक्रिया पर विचार हुआ था। जानकारों ने बताया कि आयुक्तालय बनाने का निर्णय गहलोत सरकार ने तब लिया है, जब राजस्व मंडल में फैले भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया गया था।

जांच पड़ताल के लिए मंडल के अध्यक्ष आर वेंकटेश्वरन के कक्ष को भी सील किया गया। मंडल के दो सदस्य मनोज नाग और सुशील शर्मा के साथ दलाल की भूमिका निभाने वाले वकीलों को भी पकड़ा गया। अब इस मामले में जांच ही चल रही है। कुछ माह पहले एसीबी ने राजस्व मंडल में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम