राजस्थान सरकार के दो साल – मुख्यमंत्री गहलोत व मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने किया 11 हजार करोड़ के 1374 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

Dr. CHETAN THATHERA
7 Min Read
Jaipur News । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण सरीखी महामारी से पैदा हुई विकट स्थितियों में हमारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी फैसले लेकर आम जीवन बचाने की दिशा में काम किया है। अर्थव्यवस्था की खराब हालत के बावजूद बेहतर प्रबंधन से हमने हर वर्ग को राहत पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को चिंता है कि देश की अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रहा है। वैक्सीन आने के बाद भी कोविड की क्या तस्वीर रहेगी, कोई नहीं जानता। विकसित देशों में भी दूसरी और तीसरी बार लॉकडाउन लग रहा है। कोरोना ने अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया है। केन्द्र सरकार को चाहिए कि आगे आकर राज्यों की माली हालत सुधारने में मदद करें। मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर  में आयोजित जनसेवा के दो साल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गहलोत ने अपने मं‍त्रिमंडल के सहयोगियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 11 हजार करोड़ रुपये की 1374 जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में 25 अप्रैल को राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के आयोजन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा से जुड़े कार्मिकों ने बेहतर काम कर इंसानी जीवन को बचाया। 22 साल पहले जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना, तब मुझे अहसास हुआ था कि चुनाव में हम जो वादे करते हैं, जीतने के बाद वे याद नहीं रहते। इसलिए इस बार हमने अपने वादों को जनघोषणा पत्र के रूप में दस्तावेज का रूप दिया। यह हमारा प्रदेशवासियों के लिए संकल्प था। दो साल में हमने 50 प्रतिशत वादे पूरे किए। सभी राज्यों में ऐसा होना चाहिए, ताकि पार्टी के वादे पार्टी के साथ जनता को भी याद रहे। उन्होंने कहा कि आजादी के समय वाला राजस्थान अब बहुत बदल चुका है। सोलर पॉवर को लेकर बनने वाले माहौल में सबसे अधिक फायदा राजस्थान को मिलने की उम्मीद है। अब प्रदेश की हर ढाणी तक बिजली पहुंच रही है, अब उन्हीं स्थानों पर नल से पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मानव संसाधन के क्षेत्र में राजस्थान सिरमौर बने, इसके लिए काम कर रहे है। इसी रूप में हम विभागों की योजनाएं बना रहे हैं। राजस्थान ईस्‍‍‍‍‍टर्न कैनाल परियोजना को लेकर उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को जयपुर व अजमेर में किया गया वादा याद दिलाया। लॉकडाउन के बाद से राजस्थान में निवेश का माहौल नहीं बन रहा है। हम रोड नेटवर्क, पानी-बिजली, शिक्षा-स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाकर यह माहौल बनाना चाहते हैं। हम तो चाहते हैं कि राज्य में निचले स्तर पर भी विकास के प्रस्ताव तैयार हो, ताकि हमारे प्रति जनता में राय अच्छी बने। गांव में पार्टी का कार्यकर्ता इसके लिए बेहतर भूमिका निभा सकता है।

किसान आंदोलन पर गहलोत ने कहा कि केन्द्र ने बिना राय-मशवरे से तीन बिल बना लिए और उन्हें पारित करवा लिया। आज खुद भुगत रहे। जनप्रतिनिधियों की भावना सरकार सुन नहीं रही है। हमने बिल बनाए, उन्हें राज्यपाल ने रोक दिया। कांग्रेसनीत राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रपति ने मिलने तक का वक्त नहीं दिया। हमारे संस्कारों में दुश्मनी पालना नहीं है। हम तो चाहते हैं कि मोदी सरकार किसानों की बात सुने और सौहाद्रपूर्ण तरीके से समस्याओं का समाधान हो।

कार्यक्रम की शुरुआत में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कोरोना महामारी को थामने के लिए किए गए प्रबंधन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अभी हम कोरोना की 60 हजार जांचें कर सकते हैं, जिसे हम रोजाना 1 लाख करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसके बाद सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से सरकार के दो साल के दौरान किए गए कार्यों की एक लघु फिल्म दो वर्ष जनसेवा के दिखाई गई। मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान सुजस के विशेषांक का विमोचन कर राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने राज्य सरकार की सभी विभागों की सूचनाओं से संबंधित जन कल्याण पोर्टल के पोस्टर का लोकार्पण कर पोर्टल प्रदेशवासियों के लिए समर्पित किया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि गहलोत सरकार किसान हितैषी है। किसानों के साथ ही सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम किया है। विपरीत स्थितियों में भी राजस्थान ने बेहतर प्रबंधन और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने अजमेर डेयरी के तहत आठ लाख दूध की प्रोसेसिंग यूनिट व मिल्क पाउडर यूनिट, प्रदेश के सभी 33 जिलों में 679 पशु चिकित्सालय और सब सेंटर का लोकार्पण तथा 10 जिलों में 55 सब सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर सांगानेर में 1200 बेड के कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर एसएमएस अस्पताल में 50 बेड के एडवांस मेडिकल आईसीयू, ट्रोमोटोलॉजी और अस्थि रोग संस्थान में 16 ट्रोमा बेड के आईसीयू और स्किल डेवलपमेंट लैब का लोकार्पण किया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में 1100 सीट के ऑडिटोरियम का लोकार्पण कर उन्होंने एनएचएम की छह योजनाओं का शुभारंभ भी किया।

कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, डॉ. रघु शर्मा, गोविन्द सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, डॉ. सुभाष गर्ग, सुखराम विश्रोई, साले मोहम्मद समेत अन्य मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में पूरा दाम-पूरा काम रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम