राजस्थान रोडवेज: यात्रियों का आंकड़ा सवा चार लाख के करीब

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File Photo

Jaipur News। राजस्थान रोडवेज पर यात्रियों का भरोसा लगातार बना हुआ है। पांच नवम्बर कोरोना काल में एक दिन में 9.17 लाख किलोमीटर संचालित कर 4.23 लाख यात्रियों को सफर कराया जो एक दिन में सर्वाधिक है।

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना काल में 3 जून से राजस्थान रोडवेज की सेवायें लगातार चल रही हैं और 05 नवम्बर को एक दिन में 9.17 लाख किलोमीटर संचालित कर 4.23 लाख यात्रियों को रोडवेज ने सेवाएं देकर 3.08 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। भर्ती परीक्षाओं, धार्मिक स्थलों के लिये आने-जाने एवं दिपावली पर्व एवं सप्ताहंत के कारण यात्रियों की संख्या में काफी बढोतरी होने की संभावना है जिसको देखते हुये मुख्य प्रबन्धकों को यात्री भार मिलने पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करने के लिये कहा गया है।
 सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, बसों तथा बस स्टेण्डों का सेनेटाईजेशन एवं स्टाफ को सुरक्षा उपकरण लगातार देते रहने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। धार्मिक स्थानों तथा अन्तर्राज्यीय यात्रा के लिए बसें संचालित करने से रोड़वेज में राजस्व व यात्री भार में वृद्वि होने की सम्भावना है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम