राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड के लिए अब भटकने की जरूरत नही, ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन सुविधा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
file photo

जयपुर / राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा रियायती, निःशुल्क एवं मासिक पास यात्रा सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड (RFID) के ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह बताया कि वर्तमान में रियायती, निःशुल्क एवं मासिक पास यात्रा सुविधा के लिये (RFID) कार्ड का रजिस्ट्रेशन रोडवेज के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाता है। रजिस्ट्रेशन केन्द्रों पर लोगों की असुविधा को देखते हुये स्मार्ट कार्ड (RFID) रजिस्ट्रेशन मोबाईल एप, वेबसाईट या घरों के नजदीक उपलब्ध ई-मित्र से रजिस्ट्रेषन करने की सुविधा देने के लिये (RFID) कार्ड बनाने वाली फर्म को LOI जारी कर दिया गया है।

सिंह ने बताया कि (RFID) कार्ड बनाने वाली फर्म के द्वारा मोबाईल एप एवं वेबसाईट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध करायी जावेगी। इसमें स्मार्ट कार्ड बनाने वाले व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्रेशन करते समय फोटो, व्यक्तिगत विवरण एवं वांछित दस्तावेज स्केन कर अपलोड करने होंगे। रजिस्ट्रेशन होने के बाद सम्बन्धित अधिकारी द्वारा परीक्षण कर अनुमोदन पश्चात् कार्ड बनाने के लिये फर्म को निर्देशित किया जावेगा। स्मार्ट कार्ड बनने के बाद नजदीकी डिपों/बस स्टेण्ड़/RFID केन्द्रो से प्राप्त किया जा सकेगा। वर्तमान में उपलब्ध रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी जारी रहेगी।

राजस्थान रोडवेज राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों को रियायती, निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसके लिये स्मार्ट कार्ड (RFID) बनवाया जाना आवश्यक है। राजस्थान रोडवेज मुख्यतः अन्तर्राष्ट्रीय खेलो में पद्क विजेता, पद्म पुरस्कार से सम्मानित, गैलेण्ट्री अवार्ड विजेता, अधिस्वीकृत पत्रकार, विशेष योग्यजन, वरिष्ठ नागरिक, 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी, मासिक पास धारकों को मुख्यतः यात्रा सुविधा प्रदान की जाती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम