राजस्थान रोडवेज की विभिन्न मार्गो पर सुपर लग्जरी,एसी व सेमीडीलक्स बस सेवा शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य सरकार से बस संचालन की अनुमति मिलने के बाद आमजन की सुविधा के लिये मांग को देखते हुये जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाडमेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा (super luxury bus service) एवं जयपुर केलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर सेमीडीलक्स बस सेवा (Semi Deluxe Bus Service) व जयपुर से उदयपुर व धौलपुर के लिये एसी बस सेवाएं संचालित की गई है।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुये जयपुर-उदयपुर, जयपुर-बाडमेर वाया जोधपुर, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा एवं जयपुर केलादेवी वाया दौसा, बालाजी व जयपुर से धौलपुर वाया भरतपुर सेमी डीलक्स बस सेवा व जयपुर से उदयपुर व धौलपुर के लिये एसी बस सेवाएं शुरू की गई है।

सुपर लग्जरी बस सेवा (super luxury bus service) जयपुर से जोधपुर के लिये 06.32 बजे, 7.31, 8.30, 10.00, 12.30, 14.30, 16.00, 17.30 तथा 22.31 बजे प्रस्थान करेगी तथा जयपुर से बीकानेर के लिये 07.05 बजें, जयपुर से उदयपुर के लिये 11.01, 21.30 बजे प्रस्थान करेगी। जयपुर से कैला देवी के लिये सेमी डीलक्स बस सेवा 07.10 बजे तथा जयपुर से धौलपुर के लिये 13.01 तथा भरतपुर के लिये 06.50, 15.31 तथा 17.01 बजे प्रस्थान करेगी।

सिंह ने बताया कि जयपुर से उदयपुर के लिये 930/-, जयपुर से जोधपुर के लिये 715/-रू0 जयपुर से बीकानेर के लिये 590/-रू0 जयपुर-जोधपुर 360/- तथा जयपुर-बाडमेर का नॉन एसी स्लीपर का 580/-रू0 किराया निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा जयपुर से कैला देवी के लिये 220/-रू0 जयपुर से भरतपुर के लिये 210/-रू0 तथा वातानूकुलित बस के लिये जयपुर से उदयपुर का 560/-रू0 तथा जयपुर से धौलपुर का 360/- किराया निर्धारित किया है।

सिंह ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद राजस्थान रोडवेज यात्रियों की मांग को देखते हुये निरन्तर बस सेवाओं में वृद्धि कर रहा है। रोडवेज द्वारा 2295 बसें 5476 परिचक्र तथा 8.78 लाख किलोमीटर संचालित कर 3.50 लाख यात्रियों को प्रतिदिन सफर करवाया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम