राजस्थान पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
Jaipur News । नेशनल क्राईम रिकाॅर्ड्स ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा आयोजित काॅन्फ्रेंस में केन्द्रीय गृह सचिव  अजय कुमार भल्ला द्वारा राज्य के तीन पुलिसकर्मियों को सीसीटीएनएस,आईसीजेएस के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों को उल्लेखनीय कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें मनीष माथुर, पुलिस निरीक्षक एससीआरबी,कास्टेबल किशनलाल एससीआरबी एवं भीमराव जिला जैसलमेर को सम्मानित किया गया है। उन्होने बताया कि नेशनल क्राईम रिकाॅर्ड्स ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा 15 व 16 दिसम्बर को काॅन्फ्रेंस का ऑनलाइन आयोजन किया गया । इस काॅन्फ्रेंस का शुभारम्भ जी किशन रेड्डी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक  भूपेन्द्र साहू ने बताया कि काॅन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों द्वारा भारत सरकार की मिशन क्रिटिकल परियोजना सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया। क्राईम एनालिटिक्स डेशबोर्ड, केस डायरी एवं डाईजेस्ट माॅड्यूल, मोबाईल एप केस डायरी व सीसीटीएनएस इम्प्लीमेंटेंशन के संबंध में पुलिस अधीक्षक एससीआरबी गौरव यादव द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम