राजस्थान पुलिस अधिकारियों के ACB के जाल मे फंसने का सिलसिला लगातार जारी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur news/ अशफाक कायमखानी। राजस्थान राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) मे जब से भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर अधिकारी दिनेश एमएन की तैनाती हुई है तब से राज्य के भ्रष्ट कार्मिक व उनके दलालो के ACB की गिरफ्त मे आने का सिलसिला जोर पकड़ने से आम जनता मे विभाग की उजली तसवीर सामने आने लगी है।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मे दिनेश एमएन जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की तैनाती के बाद भ्रष्ट कार्मिक व उनके दलालो को गिरफ्त मे लेने के परवान चढते सिलसीले के साथ साथ भ्रष्ट पुलिस कर्मिक व अधिकारियों को भी अपनी गिरफ्त मे लेने के होते सार्थक प्रयास के नतीजे सामने आने लगे है। नागौर जिले के खींवसर थाने से हाल ही मे हटा कर लाईन हाजिर किये गये थानेदार केशर सिंह नरुका SI को देर रात ACB टीम ने अजमेर अपनी निजी कार से जाते हुये आकस्मिक जांच मे 11-लाख से अधिक नकदी व शराब के कार्टूनो के साथ गिरफ्तार करके पुलिस विभाग मे खलबली मजा दी है।


पुलिस अधिकारी केशरसिंह नरुका की ही तरह पीछले हफ्ते श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर को ऐसीबी ऐडीजी दिनेश एमएन के निर्देशानुसार सीकर ऐसीबी चौकी इंचार्ज उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने देर रात भारी कशमकश के बाद रिश्वत के मामले मे उनके घर से भारी विरोध के बावजूद गिरफ्तार किया था। जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीनगर को गिरफ्तार करते समय उनके कहने पर उनके गार्ड ने जाकीर अख्तर पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली भी चला दी थी। जिसमे अख्तर बाल बाल बच गये थे पर उन्होंने गिरफ्त मे आये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भागने नही दिया था।


कुल मिलाकर यह है एसीबी ऐडीजी दिनेश एमएन की विभाग मे तैनाती के बाद एवं उनके द्वारा अपने मोबाईल नम्बर सोशल मीडिया पर जारी करके भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों की शिकायत आम आदमी को करने की छूट देने से आम जनता मे अच्छा संदेश जा रहा है। अनेक तरह के भ्रष्टाचारियों के साथ साथ भ्रस्टाचार के आरोप मे पुलिस अधिकारियों के गिरफ्त मे आने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है। केशर सिंह नरुक व अमृतलाल जीनगर का मामला मात्र उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है। पर ऐसे मामले अक्सर सामने आ रहे है।क

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम